बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस नेता और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान आज जबरदस्त हंगामा हुआ। दरअसल कांग्रेस के युवा संगठनों के कार्यकर्ता पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर पिछले 26 दिनों से बिहार में निकाली जा रही अपनी पदयात्रा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी खास तौर पर पटना पहुंचे थे। पटना में कांग्रेस ऑफिस से निकली इस पदयात्रा को पुलिस ने सीएम आवास से पहले राजपुर पुल पर रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने पर अड़ गए। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उनसे शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील की। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नहीं मानने पर पुलिस ने कन्हैया कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
#Patna #Bihar #CongressParty #CongressPadyatra #KanhaiyaKumar #SachinPilot #CMNitishKumar #KanhaiyaKumarincustody #PatnaPolice #Congressprotest #CMresidence #RahulGandhi #BiharCongress #JDUMPSanjayJha